Amy Shayari in Hindi

Army Shayari in Hindi: नमस्ते दोस्तों, हम आपके लिए एक बहुत ही खूबसूरत संग्रह लेकर आए हैं जिसे Army Shayari in Hindi कहा जाता है। सभी जानते हैं कि भारतीय सेना अपनी बहादुरी और साहस के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। सीमा पर लड़ना ऐसा कुछ नहीं है जो हर किसी को करने का मौका मिलता है; यह केवल वे ही कर पाते हैं जो वास्तव में भाग्यशाली होते हैं। पूरे लेख को अवश्य पढ़ें और इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अवश्य साझा करें।

Today, we are presenting you the Best Army Shayari in Hindi. You will find the best shayari collection which is related to the courage, bravery, and the attitude of the Indian Army soldiers. We hope that you will love this collection and do not forget to share it with your friends and family so that they also share it all over their social media.

Indian Army needs no introduction. We all have love, respect and the admiration for our soldiers and our Indian Army. As we know, the Indian Army has a long and glorious history. It is quite challenging to cover everything in such a limited space, but we have tried to cover every aspect using the best verses and expressed our heartfelt thoughts.

We celebrate our Army Day on 15th Januray. On this occasion, we send our best wishes using the Desh Bakht Shayari in Hindi. You will find the best words which you can dedicate to our Army and share this tribute on WhatsApp status or Instagram Story. Make sure to read the complete article and share it to your friends and family.

Army Shayari

army shayari

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं   
  सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.     
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.       
    मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.   
    चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.    

army shayari text

  जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.      
  आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.     
  वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.     
    फौजी भी कमाल के होते है
अपने छोटे से पर्स में
अपना सारा परिवार छुपा के रखते है
और दिल में पूरा हिंदुस्तान   
    मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए   

army shayari in hindi

  रतीय सेना दिवस प्रतीक है सेना के सम्मान का
भारतीय सेना विषय बड़ा है, भारत राष्ट्र की शान का…     
  कभी न भूलेंगे हम ये भारतीय सेना दिवस की शाम
जिसने हमें साहसी बनाया, नहीं किया पल भर विश्राम     
  भारतीय सेना दिवस का हर लम्हा हो कुछ खास
सेना के साहस का, हर भारतीय करे एहसास     
      भारतीय सेना से बेहतर न मुझे कोई दोस्त मिला
जिसने मेरी आज़ादी की, मुझसे ज्यादा परवाह की   
    भारतीय सेना दिवस पर हम वीरों की गाथाएं गाएंगे
भारत की इस पुण्य भूमि पर, हम बलिदानी कौम जगायेंगे    

ये भी पढ़े:  Desh Bhakti Shayari in Hindi

Army Desh Bhakti Shayari

army desh bhakti shayari

      तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें ।।  
  मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए जय हिन्द      
     कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द
  नींद उड़ गयी ये सोच कर,
हमने क्या किया देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा है,
खून मेरी नींद के लिए।      
     हम महफूज रहे त्यौहारों में,
वे सरहद पर गोली झेलते है,
जरा याद उन्हे भी कर लो
जो खून से होली खेलते है।   

Indian Army Shayari

indian army shayari

    भारतीय सेना दिवस प्रतीक है निज साहस के सम्मान का
निर्भरता का निशान मिटाता, आत्मनिर्भरता के प्रमाण का…”
भारतीय सेना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!   
   संघर्ष के समय में भारतीय सेना युवाओं का हौसला बढ़ाए
भारत की उन्नति का जिम्मा, आओ हम सब मिलकर उठाएं
भारतीय सेना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!    
    भारत की पुण्यभूमि पर सेना के साहस का जयगान हो
भारतीय सेना दिवस पर विकसित हमारा हिंदुस्तान हो…”
भारतीय सेना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!    
    भारतीय सेना दिवस के इस अवसर पर आओ संगठित हो जाएं
उत्साह और उमंग के साथ आओ भारतीय सेना दिवस मनाएं
भारतीय सेना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!   
      भारतीय सेना दिवस राष्ट्र का सम्मान बढ़ाता है
उत्साह का यह उत्सव भारत को आत्मनिर्भर बनाता है
भारतीय सेना दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!  

Army Shayari in Hindi

army shayari in hindi

     मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या

 फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”  
  आतंकवादियों को माफ करना

ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात
करवाना हमारा काम है।    
  पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें…

गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी,
वो भिखारी खीर समझ बैठे।
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला,
वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।    
   हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता

कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।  
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब..
हम जंगल मे नही है तो इसका मतलब ये
नही की हम शिकार करना भुल गये सिधा ठोक देगे     

फौजी शायरी हिंदी

फौजी शायरी हिंदी

    कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.   
    मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए, में जो जिए जाते हैं   
  कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना     
    जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।    
    हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।   

Army Love Shayari Image

army love shayari image

      आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं…  
    ये बात हवाओ को भी बताए रखना..
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की..
ऐसे तिरंगे हमेशा दिल मे बसाए रखना    
  कोई छूटा हुआ, भारत का टुकड़ा,
कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है.!
जैसे कोई टूटा हुआ नाखून, फिर
हाथ पाने की कोशिश कर रहा है…!!     
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
…. अंतर बस इतना था की …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए ।।       
    फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏    

Army Shayari Attitude

army shayari text

   सीधा सा आदमी हूँ साहब, मै कोई आंधी नही हूँ.

थप्पड़ खाने को गाल आगे कर दूँ. मै वो गाँधी नही हूँ    

   दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना,

खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है ।    
   अब चीर दो सीना शैतानो का,तलवार वही पुरानी है.

रक्षक हो तुम इस भारती के,ललकार रही जवानी है.    
   मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,

मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं. !!जय हिन्द!!  

   वतन की मोहब्बत में कूद को तपाये बेठे है !!

मरेंगे सिर्फ वतन के वास्ते शर्त मोत से लगाए बैठे है !  

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *