Jigri Dost Shayari in Hindi

Jigri Yaar Dosti Shayari in Hindi: नमस्ते दोस्तों, सबसे अच्छी Friendship Shayari पढ़ें जहां आपके सबसे अच्छे दोस्त के लिए अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छे शब्द हैं। घनिष्ठ मित्रता का बंधन खून का नहीं, बल्कि अटूट विश्वास और लगाव का होता है, जो सभी अन्य संबंधों से बढ़कर होता है। आज, हम आपके लिए Jigri Yaar Shayari का सबसे अच्छा संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं।

Mast Shayari on Dosti in Hindi: Hello friends, today, we sharing a shayari collection on a very special bond which is Jigri Yaar Shayari. We understand the importance of close friend in our lives. Everyone has special friends. In order to express your love and emotions to these friends, we have complied the best collection of Dosti Shayari. Through these poetic words, you can easily convey your love for your best friend,

So without further delay, read the best 2 Lines Jigri Yaar Shayari for your best friends so that they can enjoy it too. We have provided you collection in both Hindi & in English. If you prefer reading it in English, it is available as well. Enter into the captivating world of Dosti Shayari, where friendship is woven into every verse. Enjoy this beautiful journey with these beautiful words and dedicate it to your best friend.

We hope that you will love these shayari and do not forget it to share it with your friends on Facebook or WhatsApp.

Jigri Yaar Shayari

dosti status shayari

      सच्चे दोस्त औका’त नहीं देखा कर’ते
साथ निभा’ने वाले कभी हाल’त नही देखा करते  
      कैसे छोड़ दू इस जिगरी यार का साथ…
ये जिगर ही तो मेरा ही हैं …!!  
  मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है भाई,
क्योकि मुसीबत मे कोई समझदार नही आता !!      
    टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,
मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये पर यार ना बदले..    
    कौन कहता है की मुझ में कुछ कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने सम्भाल रखा है   

dosti par shayari

  प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।     
    किसी को निचा दिखाना
मेरी आदत नही हे और
कोई यार को नीचा दिखाके
बच जाए.
ये उसकी किस्मत में नही   
  जबान थोड़ी कड़वी है मेरी
पर बाते सच्ची किया करता हू..
बस एक जिगरी यार है मेरे
उसी पर एतबार किया करता हू।      
  तेरी यारी के दीवाने है इसलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वर्ना हम तो खुद की जान
के लिए भी दुआ नहीं करते     
    जिगरी यार वो एहसास होता है
हर वक़्त जिगर के पास होता है ,
हर मुश्किल में साथ दे वो ही
सच्चा यार होता है,
वर्ना अपना साया भी कहा साथ देता है   

friendship dosti shayari

    राहों में हम, साथ चले, दुख-सुख में, साथ निभायें।    
    कुछ रिश्ते, कुछ बंधन, कुछ यार, दिलों का मिलन, प्यार की राह।    
  साथी का साथ, हर कदम पर, जिंदगी की राहों में, यार का असर।     
    यार की यादों में, दिल का घर, प्यार की राहों में, दोस्त का साथ।   
    खुशबू की तरह, साथ चलें, दिलों का मिलन, प्यार से बने।    

ये भी पढ़े: Best Friend Shayari in Hindi

Yaar Shayari

best dosti shayari

  दोस्ती की गहरी, दिल की सरगम, खुशियों का सफर, यारों के संगम।

राहों में मिलते, यार की मुस्कुराहट, दिल की हर बात, प्यार का राज़ है साथ।     

    दोस्ती का रिश्ता, प्यार की मिसाल, यारों का साथ, हर कदम एक खास हाल।

दिल की हर धड़कन, यार का साया, खुशियों का सफर, दोस्ती का राज है साथ।   

    यार की यादों में, खोया है ज़माना, हर पल एक नया रंग, हर लम्हा निराला।

जिगरी यार का साथ, अनमोल है सदा, दोस्ती की राहों में, खुशियाँ बिखरा।   

        रंगीन पलों का सफर, यारों के संग, हर कदम पर साथ, हर बात में मिठास रंग।

जिगरी यार का प्यार, गहरा और बुलंद, दोस्ती की राहों में, खुशियों की लहर सौंद।

  जिंदगी की राहों में साथ चल, दिल की बात को बयां कर, हर मुश्किल

को हम साथ में पार करेंगे, तू मेरी यार है, ये सच है बयां करूं।      

ये भी पढ़े: Heart Touching Dosti Shayari in Hindi

Jigri Yaar Shayari in English

dosti shayari english

    If you run away from working hard, how will you progress, my friend
    We have very strange friendships, we put everything on friendship,

we maintain relationships, but keep the style of friendship different.    

  There is no sound of tears falling, no sound of heart breaking,

if they had felt the pain, they would not have had the habit of giving pain.     

Life is sometimes sunshine and sometimes shade, only your name is on our lips,

my friend, ask something from us and see, my life is in my hands..       

    The moon shines alone among the stars, a man wavers alone in difficulties, my friend,

do not be afraid of thorns, because even among the thorns the rose smiles.    

ये भी पढ़े: Yaari Shayari in Hindi

Yaar Shayari in Hindi

dost shayari text

    दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.!   
  तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।     
    ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना ,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना.!    
      रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.!  
  ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.!      

ये भी पढ़े: Best Brother Shayari

Yaar Ke Liye Shayari

dosti par shayari in hindi

    आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.!   
    कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.!   
    कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।   
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।       
      कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।  

ये भी पढ़े: Attitude Yaar Shayari in Hindi

Shayari Yaar

dost shayari copy

  ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे!     
    दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!    
    कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.!    
    आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।    
    अगर मेहनत करने से दूर भागोगे,
तो तरक्की कैसे करोगे मेरे फ्रेंड!   

ये भी पढ़े: Best Bhai Shayari in Hindi

Mast Shayari

dosti shayari in hindi

  लफ्ज पुरे ढाई ही थे कभी प्यार बन गये,
कभी ख्वाब तो कभी दर्द।     
  हमको आता है हुनर तेरा इंतज़ार करने का,
जरा तुम भी हुनर लौटकर आने का सीख लो।     
    एक खूबसूरत सा एहसास हो,
हर घडी हर पल दिल के पास हो।    
    इस जमाने में कुछ हादसे ऐसे भी होते है,
वो मरते तो नहीं है लेकिन वो बेजान होते है।    
    नींद से जाग कर तुम्हरे बारे सोचता हु,
सपना तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ।   

मस्त शायरी हिंदी में

      जहन में उतरता है जब ख्याल तेरा,
रोम रोम महकने लगता है मेरा।  
  मैंने अपना मिजाज कुछ ऐसा बनाया,
दिल में आग लगी और केसर से मुस्कुराया।     
    प्यार न करने के दो ही तरीके थे,
या दिल न होता या तुम न होते।    
      तुम्हारा होना रविवार की तरह है,
समझ नहीं आता, बस अच्छा लगता है।  
      नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।  

Mast Shayari in Hindi

dost shayari

    जो इश्क़ था ही नहीं उसका हिसाब चाहता था मैं,
यानी एक बबूल के पेड़ से गुलाब चाहता था मैं।   
    जितनी जरूरत उतना रिश्ता है यहां,
बिन मतलब कौन फरिश्ता है यहां।   
  हमारे बाद कोई सरपरस्त ना मिल पायेगा,
मोहब्बत को फिर यतीमखाने में रखा जाएगा।     
    आसमान से फरिश्ते भी अगर उतारे जाएंगे,
इस दौर में सच बोलेंगे तो वो भी मारे जाएंगे।    
    उनको इतनी जल्दी इज़ाज़त कैसे दे जाने,
की जो आए थे बड़ी मन्नतो के बाद।    

Mast Shayari in Hindi 2 Line

    तनहइयो के आलम की ना बात करो जनाब,
नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब।   
      रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।  
      आइना भी भला कब किसी को सच बता पाया है,
जब भी देखो दायाँ तो बायां ही नज़र आया है। 
      जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ।  
      जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ।  

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *