sad-shyari-in-hindi

Sad Shayri in Hindi: कभी-कभी जीवन दुःख और दुखों से भरा होता है। आप बहुत निराश महसूस करते हैं और आप जीवन में आगे बढ़ना नहीं चाहते। आप बस ठहरना चाहते हैं। आपको नहीं पता कि अपने भावनाओं और जो दर्द आपके भीतर छिपा है, उसे कैसे व्यक्त करें। आप Sad Shayri का उपयोग करके अपनी भावनाओं और उस दर्द को व्यक्त कर सकते हैं जिसका आप पीड़ित हैं। आप उपयोग कर सकते हैं भावनाओं से भरी खूबसूरत हिंदी शायरी को। जो दर्द है जो आप में जा रहा है, उसे छोड़ दें।

In today’s article, we are going to give you a collection of Hindi Shayari which is filled with emotions and hidden pain. This is called Sad Shayri. It is a collection of beautiful and melodious words which will touch your heart. You can express your emotions using the Shayari written below. If you are feeling alone, we have Alone Sad Shayri for you. There are other types of Hindi Shayri available for you such as Dosti Shyari, Sad Love Shayari, Breakup Shayri.  We have Sad Shayri for Boys & Sad Shayri for Girls. This awesome collection of poetry will support you in your pain and you will feel light-hearted once you read them. Happy Reading!!!

 

Sad Shayri

sad-shayri-in-hindi-1

    वह जो बेहद मशरूफ रहते हैं
अब उनका दूर से सलाम ही काफी है..!!     
    रिश्ते तोड़ कर जाने वालों को क्या पता
यादें मरती नहीं मार डालती है..!!   
    यार जब बात ही नहीं करनी तो मुझे ब्लॉक कर दो
यह तुम्हारा ऑनलाइन दिखना
मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देता है..!!     
    लूटा दी थी उस पर मैने अपनी सारी मोहब्बत
पर उसे मोहब्बत नही दौलत से प्यार था..!!     
    तेरे एक एक लफ्ज़ बयां कर रहे हैं
की तू दिल से अब मेरे साथ नहीं है..!!   
    जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती.   

Alone Sad Shayri

alone-sad-shayari-in-hindi-8

  चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!   
    इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!   
    हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!   
    तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना..!!   
  कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी सुन लो,
मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो।  
    जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।   

Sad Shayari😭 Life 2 Line

sad-shayari-in-hindi-2-line

    कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।   
    दिल के जज्बातों में, हैं छुपे अनगिनत ख्वाब,
रूठी ये ज़िन्दगी, लगती है खोई हुई बात।   
    रातें हैं सुनी, और तन्हाई है साथी,
खोए हुए ख्वाबों में, हैं बहुत सी रातें बीती।   
  अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद….😞
अब तो मुझे नींद भी नहीं आती सोने के बाद।   
  लोग कहते है इश्क में कुछ भी आसान नहीं होता
और वह हमे आसानी से भूल गई।   
  मुझे लगा कि मेरे हो गए थे तुम..💔
पर पता नही था की किसी और के हो तुम।   

Sad Shayri in Hindi

sad-shayari-in-hindi-7

  दिल के दर्द को, बहुत समझाया हूँ,
सपनों की दुनिया में, खोया हुआ ख्वाब हूँ।   
दिल की धड़कनों में, हूँ बहुत सी बातें,
खोई हुई ख्वाबों में, हूँ एक अनजान साथी।   
  हर एक मुसीबत, एक सिख लाती है,
ज़िन्दगी के सफर में, है बहुत सी तड़प छुपी।   
बदला बदला सा हैं मिज़ाज क्या बात हो गई 🙂💔
गलती हम से हो गई या फिर किसी और से मुलाकात हो गई।   
  काश ये मोहब्बत ना होती तो
आज सुकून में जिंदगी बिता रहे होते..!!   
इश्क हो तो क्या करे कोई
इश्क की दवा भी तो नहीं कोई।   

Sad Shayari😭 Life Boy

sad-shayari-in-hindi-boy

जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।
😞😞   
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
उसने बार बार मुझे फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है !!   
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा   
ग़म के सारे मंजर देखे, वो भी खुद के अंदर देखे,
जो कहते थे अपना मुझको, उनके हाँथ मे खंजर देखे।   
रंग दिखती है ये जिंदगी कितनी
गैर भी हो जाते है इक पल में अपने
ना जाने कभी सपनों की दुनिया में
टूट जाता है दिल टूट ते हैं जब सपने…   
खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिन्दगी भर खेला करते हैं..!!   

Sad Shayari😭 Life Girl

girl-sad-shayari-in-hindi

“मुझे लगा कि मैंने आपको खो
दिया है लेकिन असलियत में तो
आप कभी मेरे लिए थे ही नहीं।😞   
रात भर जागती हूँ एक ऐसे
शख्स की खातिर,जिसको दिन के
उजाले में भी मेरी यादे नहीं 😭 आती है ।   
हर रात जान बूझकर रखती हूँ
दरवाज़ा खुला, शायद कोई
लुटेरा मेरा गम भी लूट ले 😟!!   
निकले हम दुनिया की भीड़
में तो पता चला, कि हर वो शख्स 💔
अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।   
शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मैं शौकीन हूँ चाय की ।😔   
उनकी कुछ यादें, सूखे गुलाब 🌹 आज मिले,
जो रखे थे कही, दिल को फिर संभला यह कह कर,
ये किसके है मुझे कुछ याद नहीं. 😩   

Alone Breakup Sad Shayri

breakup-sad-shayari-in-hindi

मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में
जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.   
मेरी जेब में जरा सा छेद क्या हो गया…..
सिक्कों से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गये….  
दिल में आरजू के दिये जलते रहेंगे ! आँखों में मोती निकलते रहेंगे !!

तुम समा बनकर दिल में रोशनी करो ! हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !!

मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ…
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई.   
खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते हैं.   
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना.   

Alone Boy Sad Shayri

alone-boy-sad-shayari-in-hindi

जो तेरे दिल पे हमेशा वार किया करता है,
ए दिल तू उससे ही क्यूं प्यार किया करता है। 
मोहब्बत करने वालो को वक़्त कहा जो गम लिखेगे,
ए दोस्तों कलम इधर लाओ इनके बारे में हम लिखेगे।   
जो अपने साथ खड़ा है वही अपना है
जो Busy है बोलकर चले गया
वो अपना था ही नहीं..!!   
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है।   
न जख्म भरेन शराब सहारा हुई,
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई।   
प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है।   

 

Love Sad Shayri

love-sad-shayari-in-hindi

एक तुम ही तो थे जो मुझे समनझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी समंझदार हो गए…!   
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है ,
ग़ुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिये वैसे ही सही ..!!😣 
आदत बदल सी गई है
बक्त काटने की ,अब तो हिम्मत ही नहीं
होती अपना दर्द बाँटने की ..!!🥲   
हर पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम   
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ   

Sad Shayri for Girls

girls-sad-shayari-in-hindi

अब तो सांस लेने में भी दर्द होता है 😟,
जब भी सांस लेती हूँ तो ये एहसास होता
है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।😭   
धूप की तपिश में, है ये ज़िन्दगी की बातें,
राहों में मिलती है, बहुत सी रातें।   
क्या अब भी याद है आपको,
वो शाम और वो नदी का किनारा,
क्या मालूम था हमें वो मंजर फिर
कभी ना आए जिंदगी में दोबारा..!   
लोग दीवार के उस पार नहीं देखते हैं
शक़्ल अच्छी हो तो किरदार नहीं देखते हैं😔   
क्या खूब कहा था आपने ,
मेरी याद तुम्हें इस कदर आएगी,
हर पल मेरी मोहब्बत तुम्हे सताएगी”.! 
अनजान से रास्तों पर अकेली जा रही हूं
तेरी “मोहब्बत” में पागल होकर
दर-दर की ठोकरें खा रही हूं.!😢   

Love Sad Shayri

love-sad-shayri-in-hindi

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं   
मुझे कितना डाटा करते थे,
जब मैं कहता था के एक दिन ऐसा आएगा कि तुम भी बदल जाओगे…! 
छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में ..!!💔   
जिनको इरादा हो साथ चलने का ,
वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं ..!!😞   
मेरे चुप रहने से
नाराज़ ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा
ख़ामोश हुआ करते है   
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम
देखो तुम भी ज़िंदा हो मैं भी ज़िंदा हूँ 

Dosti Broken Heart Sad Shayri

dosti-sad-shayari-in-hindi

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले..
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं..!!
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है 
मैंने उनकी हर गलती को माफ किया,
मैंने उन्हें अपने दोस्तों में शामिल किया,
पर उन्होंने मुझे अच्छी तरह बेवकूफ बना दिया,
जब जरूरत पड़ी उन्होंने असली चेहरा दिखा दिया। 
उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती..
जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे ..!! 
तुमसे दोस्ती ऐसी टूटी की कभी नहीं जुड़ेगा,
डरता हूं मैं अब की सच्ची दोस्ती किसी से नहीं होगा। 
आंखों से आंसू बहाए हैं हमने,
दोस्ती को मिटाया है हमने,
जिसने हमें पीठ दिखाई थी
आज उसे पीठ दिखाई है हमने। 

 

New Sad Shayri in Hindi

new-sad-shayari-in-hindi

किसी को क्या बुरा समझना बुरे
तो हम हैं जो हर किसी को अच्छा
समझ बैठते हैं। 😟   
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!😔   
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर।   
दिल को कागज समझ रखा है क्या,
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो।   
वक्त ने आखिर छीन ही लिया उसे मुझसे
हम वैसे नहीं रहे जैसे पहले थे..!!   
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे।   

Hindi Sad Shayri

hindi-sad-shayari-in-hindi

सभी गमों को दबाकर कर दिल में
आंसुओ 😭 को पिती हूं कभी तो आओगे
तुम बस ये ही आशा लगाए बैठी रहती हूं   
तेरे बाद हमने किसी के साथ
जुड़ कर नहीं देखा
मैंने तेरी राह तो देखी
मगर तूने मूड कर नहीं देखा😔   
उन की ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहबब्त से बात करते थे हम मोहबब्त ही समझ बैठे।   
हम तुम्हे कभी खुद से जुदा होने नही देंगे,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है।   
जब अपने खास शक्स को आपका ज्यादा प्यार
बोझ लगने लगे तो रिश्तों में दूरियां
अपने आप बढ़ने लगती है..!!   
कतरा-कतरा तुझे चुनती 😞 रही
कतरा-कतरा ख़ुद बिखर💔 गई”   

 

Sad Love Shayri Image

hindi-love-sad-shayari-in-hindi

बदनामी का डर नहीं है मुझे,
मोहब्बत के नाम से डरता हु…!   
तुम बेशक भुला चुके होंगे वो कस्मे वो वादे,
मगर मैं आखिरी सांस तक तुम्हे याद रखूँगा…!   
न जाने अब किसकी जरुरत हो,
सुनो तुम बोहोत खूबसूरत हो…!   
मैं तो वैसा ही हु जैसा पहले था,
तुमसे पहले भी तुम्हारे बाद भी…!   
अक्सर इश्क में धोखा खाए लोग,
जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते…!   
मैं भी दूँगा तेरा साथ ऐ दिल,
तू किसी और का होने की हिम्मत तो कर…!   

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *