100+ Latest Wedding Anniversary Wishes in Hindi (2024)

Wedding Anniversary Wishes in Hindi: नमस्ते दोस्तों, आज हम आपके लिए Happy Marriage Anniversary Wishes शुभकामनाओं का संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप इस खास दिन को अपने खास लोगों के साथ मना सकें। अपनी प्यार और कृतज्ञता को हमारे खूबसूरत शब्दों का उपयोग करके व्यक्त करें और इस दिन उन्हें विशेष महसूस कराएं। हमें उम्मीद है कि आपको यह संग्रह बहुत पसंद आएगा और इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना न भूलें।

Attitude Shayarii is bringing you with the 2024’s Latest collection of Wedding Anniversary Wishes. Our collection includes a variety of messages which ranges from heartfelt and romantic to funny and beautiful words, ensuring that you will find the best words for any couple.

Wedding Anniversary offers a wonderful opportunity for the couples to reflect on their relationship and enjoy the memories and strengthen their emotional bond. It is the time to express the gratitude and the appreciation for each other’s love and support. Read through the whole article and choose the best suitable one for you.

If you are searching for the perfect wedding anniversary gift or invitations, these Happy Marriage Anniversary Wishes will help you find the best words for your love. If you are going to wish to your parents, husband, wife or to your Best Friend, we have covered everything in this list. Happy celebrating!!

For couples, a wedding anniversary is a very special day. On this day, loved ones send their best wishes to their favourite couple. If you want to send such beautiful wishes to that special couple, we have excellent Anniversary Wishes in Hindi for you. By sending these pretty messages, you can make their day even more special.

We have curated you a beautiful collection of 100+ Happy Marriage Anniversary Wishes with beautiful quotes, images and statuses that you can easily share with anyone to wish them a Happy Anniversary. Do not forget to share this collection with your loved ones.

Anniversary Wishes in Hindi

heart touching anniversary wishes for husband in hindi

[quote] शादी वो रिश्ता है जहां एक इंसान हमेशा सही होता है और दूसरे आप होते हो      [/quote] [quote]   तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था, तुम मुझे हर तरह से बेहतर बनाती हो      [/quote] [quote] मैं अभी भी विश्वास नहीं कर सकता हूं कि मैं तुम्हें अपनी पत्नी बुलाता हूं, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं      [/quote] [quote] कल आपसे प्यार था, अभी भी आपसे प्यार है मैं आपको कल भी प्यार करूंगा और मैं हमेशा करूंगा        [/quote] [quote]   हम दोनों ही अजीब हैं इसलिए तो रिश्ता काम कर रहा है. एक दूसरे के साथ परफेक्ट होने के लिए बधाई      [/quote]

anniversary shayari copy

[quote]तुमने आदर्श शादी का पैमाना बहुत ऊपर कर दिया है मुझे नहीं पता मैं तुम्हारे जैसा कुछ कर पाऊंगा या नहीं      [/quote] [quote]     आप अपना परिवार नहीं चुन सकते हैं लेकिन अपनी पत्नी चुन सकते हैं, मुझे गर्व है, मैंने तुम्हें चुना है    [/quote] [quote]   किसी की शादी परफेक्ट नहीं होती है. हम दोनों परफेक्ट कपल हैं, मैं इसकी बधाई देता हूं    [/quote] [quote] मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि मैं लकी हूं कि तुम्हें मुझसे प्यार हुआ. लेकिन मुझे तुमसे प्यार हुआ है      [/quote] [quote]  अर्धांगिनी की परफेक्ट पारिभाषा हो, तुम वो टुकड़े भी ढूंढ लेती हो जो जीवन के पजल में मैं नहीं ढूंढ पाता हूं      [/quote]

ये भी पढ़े: Wedding Anniversary Shayari in Hindi

[adinserter block=”5″]

Happy Anniversary Wishes in Hindi

wedding anniversary shayari in hindi

[quote]    फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।।    [/quote] [quote]  हर दुआ हो पूरी हर सपना साकार हो
खुशियों का पैगाम मिले शादी की
सालगिरह जितनी बार हो      [/quote] [quote]    आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,    [/quote] [quote]    शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा ख़ुश रहें;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे    [/quote] [quote] आसमान में जितने तारे हो,
सागर में जितना पानी है,
उतना ही प्यारा है राजा,
उतनी ही प्यारी रानी है और
हमारे राजा रानी को शादी
की सालगिरह की ढेरों बधाइयां        [/quote]

ये भी पढ़े: Heart Touching Anniversary Wishes

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

marriage anniversary shayari

[quote]  एक लंबे समय तक हाथों में हाथ होता है,
प्रेम और विश्वास जब एक साथ होता है,
ऐसी ही मिसाल आज आपने बनाई है,      [/quote] [quote]      गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!  [/quote] [quote]   प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!      [/quote] [quote]    हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !    [/quote] [quote]  तेरे माथे की बिंदिया हमेसा चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी हमेसा महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक हमेसा सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे !      [/quote]

ये भी पढ़े: Happy Journey Wishes 2024

[adinserter block=”5″]

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

marriage anniversary shayari in hindi

[quote]     सबसे खूबसूरत महिला जिसने मुझे सबसे खूबसूरत जिंदगी दी है, उसे सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं  [/quote] [quote]   हर प्रेम कहानी खास, अनोखी और खूबसूरत होती है- लेकिन हमारी कहानी मेरी पसंदीदा है।   [/quote] [quote] तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, मेरे अपराध में भागीदार हो, मेरा बेहतर आधा हो, मेरा सबकुछ हो। हैप्पी एनिवर्सरी, मेरा प्यार।    [/quote] [quote]   ऐसा कोई नहीं है जिसके साथ मैं सोफे पर बैठकर टीवी देखना पसंद करूँ। शादी की सालगिरह मुबारक!     [/quote] [quote]   हमारी सेल्फी में मुस्कुराहट की तरह, तुम मेरी ज़िंदगी को रोशन करते हो। मैं तुमसे प्यार करता हूँ! शादी की सालगिरह मुबारक।     [/quote]

ये भी पढ़े: Happy Friendship Day Wishes

Anniversary Wishes in Hindi 140

happy anniversary shayari

[quote]   तुम्हें गुड नाइट मैसेज भेजने से लेकर गुड मॉर्निंग विश करने तक, तुमसे मिलने के बाद से सब कुछ मीठा लगता है। शादी की सालगिरह मुबारक।     [/quote] [quote]   मैं तुम्हारे बगल में और तुम्हारा हाथ थामे रहने से बेहतर और कहीं नहीं हो सकता। शादी की सालगिरह मुबारक।     [/quote] [quote]   आप दोनों को एक-दूसरे से प्यार करते देखकर मुझे शादी पर भरोसा हो गया है। मैं आप दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देता हूं।   [/quote] [quote]   आने वाले साल आपके अब तक के साझा किए गए सालों से और भी खूबसूरत हों। आपको हैप्पी एनिवर्सरी की शुभकामनाएँ भैया और भाभी!   [/quote] [quote] यहाँ उस प्यार का जश्न मनाने के लिए है जो आपके आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करता रहता है। हैप्पी एनिवर्सरी भैया और भाभी!       [/quote]

ये भी पढ़े: Happy Birthday Wishes in Hindi

Anniversary Wishes for Wife in Hindi

happy anniversary shayari for husband in hindi

[quote]आपके शुभकाना भरे मैसेज को पढ़कर,
मेरा हृदय आनंद से भर आया,
एनिवर्सरी विशेज के लिए धन्यवाद।       [/quote] [quote] मुझे लगा आपको याद नहीं होगी हमारी शादी,
लेकिन आपके मैसेज ने बता दिया कि हम आज भी उतने ही खास हैं,
एनिवर्सरी विशेज के लिए धन्यवाद।     [/quote] [quote]     पहले से ही ये दिन था खास,
आपके मैसेज ने बना दिया इसे और भी खास,
सच में हमेशा के लिए यादगार हो गया ये पल,
उम्मीद है जल्द ही आप लोग आएंगे हमारे पास,
अभी एनिवर्सरी की शुभकामना के लिए थैंक्यू।   [/quote] [quote] हमें तो लगा की आप तो भूल गए होंगे,
लेकिन आपकी इस खास मैसेज ने बता दिया,
कि हम आपके लिए कितने खास हैं,
इस एनिवर्सरी मैसेज के लिए धन्यवाद।     [/quote] [quote]एनिवर्सरी के दिन महीनों बाद हुई आपसे बात,
ऐसा लगता है जैसे सूखे दिल में जान आ गई,
सारे गिले सिकवे दूर हुए हमारे,
आज हमने आपसे खुशियों की सौगात जो पाई।       [/quote]

ये भी पढ़े: Sweet Birthday Wishes for Wife

[adinserter block=”5″]

Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font

anniversary shayari

[quote]   आप जैसा दोस्त हो साथ तो हर दिन बन जाता है खास,
खुशियों के इस पल में आपके मैसेज ने लगा दिया चार चांद,
आपको ढ़ेर सारा धन्यवाद।   [/quote] [quote]   धन्यवाद जैसा शब्द भी छोटा है आपके लिए,
मेरे जीवन में खुशियां लाने के लिए आप जो भी करते हैं,
उसके लिए मैं आभारी हूं।   [/quote] [quote]   एनिवर्सरी का ये दिन है बड़ा ही प्यारा,
आप सभी ने अपने प्यार से है इसे संवारा,
आप सभी का दिल से धन्यवाद हमारा।     [/quote] [quote] विशेष दिन पर खास व्यक्ति का संदेश,
पाकर हो गया मेरा दिल बाग-बाग,
इससे अनमोल क्या हो सकता है मेरे लिए,
मैसेज के लिए थैंक्यू।       [/quote] [quote]     बहुत-बहुत धन्यवाद,
हमारी एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए,
फिर से हमारे रिश्ते में नई उत्साह लाने के लिए।  [/quote]

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

anniversary shayari text

[quote]  आप दोनो की खूबसूरत जोडी कभी ना टूटे
रब करे आप दोनो कभी ना रूठें
सदा साथ रहकर आप जिन्दगी बीताऐ
खुशीं के पल आप दोनों से कभी ना छूठे      [/quote] [quote]    आप दोनों कितने खुशनसीब है
जो आपस मे प्यार का रंग भरते हैं
जोडी सदा सलामत रहे आप दोनो की
खुदा से बस यही दुआं हम करते है    [/quote] [quote]    हैं सागर से भी गहरा आपका रिश्ता
हैं आसमां से ऊचा आपका रिश्ता
दुआं करते हैं खुश रहे आप दोनों
क्योंकि प्यार की पहचान है आपका रिश्ता     [/quote] [quote]      आप दोनों मे कभी ना तकरार हो
आपकी हर खुशीं खुदा को मंजूर हो
कभी ना रूठें प्यार का दामन आपसे
ऐसे ही सादी की सालगिरह मंजूर हो   [/quote] [quote]  प्यार के मौसम की बहार हो तुम
दिल के जज्बात के ख्याल हो तुम
ऐसे ही रहो प्यार से आप आबाद
दिलो मे प्यार की धुन हो तुम      [/quote]

Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi

anniversary shayari copy

[quote]    खुबसूरत फूल जैसे खिला करते हैं बाग मे
वैसे ही खूबसूरत दोनों लगते हैं साथ मे    [/quote] [quote]    हर दिन आपके हिस्से मे खुशियां भर दे
ये दिन आपके जीवन मे प्यार भर दे    [/quote] [quote]  नसीब वालो की बनती है ऐसी जोडी
खुदा से दुआं हैं सलामत रहे आपकी जोडी   [/quote] [quote]  आप दोनों का रिश्ता यूं ही बना रहे
आपके हिस्से मे हमेशा खुशियां बनी रहे    [/quote] [quote]    हर मुश्किल घड़ी मे साथ निभाए आप
हंसते संवरते हमेशा जगमाए आप
आपकी हसरतें ना रहे कभी अधूरी
हो जाये तमन्ना दोनों की पूरी     [/quote]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button